जन सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा
CMS – ED
योग्यता: 10+2 अथवा बी.ए.एम.एस बी.एच.एम.एस, डी.एन.वाई.एस
कोर्स की विशेषताएं :
• W. H. O द्वारा प्रमाणित एवं IBRMA द्वारा सांचालित 2 एवं 3.6 वर्षीये पाठ्यक्रम
• W. H. O द्वारा प्रिंटेड बुक उपलब्ध करवाई जाएगी जिसमे उपयोगी मेडिसिन्स की सूची एवं pharmacology तथा कॉमन मेडिकल प्रोब्लेम्स मैं उलखित है।
• जन सामुदायिक चिकित्सा सेवा एवं अतिआवश्यक दावाईया जो की नेशनल ड्रग पालिसी (Govt of India ) के तहत W. H. O द्वारा स्वीकृत हुईं, के आधार पर कार्य करने के लिए सी. एम. इस. एवं एड.
धारी योग्य होंगे।
• माननीय श्री सुप्रीम कोर्ट के न्यू दिल्ली द्वारा 2003 के आदेशानुसार हानिकारक रहित औलापैथिक मेडिसिन से उजचार करें।
• सी. एम. इस. एवं एड धारी अनफिट /फिट स्वस्थ का मेडिकल सर्टिफिकेट दे सकते है।
• सी . एम. इस. एवं एड धारी मृत्यु – प्रमाण – पत्र दे सकते है।
• सी. एम. इस. एवं एड धारी सामुदायिक स्वस्थ केंद्र का संचालन कर सकते है।
• सी. एम. इस. एवं एड धारी कुपोषण सर्दी, खासी, टाइफाइड, संक्रमण बीमारियों का इलाज कर सकते है।
• सी. एम. इस. एवं एड धारी भारत के किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक स्वस्थ केंद्र खोल सकते है।